Preface
जो यथार्थ नहीं है, उसे सत्य की तरह प्रत्यक्ष देखने का नाम स्वप्न है । यों रात्रि में सोते समय मन: क्षेत्र के सम्मुख जो चित्र तैरते रहते हैं, उन्हें स्वप्न कहते हैं । लोग जागने पर उनकी विसंगतियों का तारतम्य देखकर आश्चर्य करते हैं और असमंजस भी । आश्चर्य इस बात का कि उस प्रकार का घटना क्रम घटित ही नहीं हुआ । अमुक पदार्थ, स्थान या व्यक्ति जब उपस्थित ही नहीं थे तो वे दीखते कैसे रहे ? उनके साथ वार्तालाप एवं आदान-प्रदान कैसे चलता रहा ? असमंजस इस बात का है कि अपना मस्तिष्क जो यथार्थ और असंगत के बीच भेदभाव करना भली प्रकार जानता है, दिनभर यही तो करता रहता है, फिर रात्रि में ऐसा क्या हो जाता है कि असंगत के प्रति संदेह व्यक्त नहीं करता और उसे सत्य मानकर रस लेता रहता है । क्यों उसे मिथ्या नहीं बताता ? क्यों उस मूर्खता को दुतकार नहीं देता ?
रात्रि स्वप्नों को ही आमतौर से चर्चा का विषय बनाया जाता है । सो कर उठने के उपरांत उन्हें याद किया और दूसरों को बताया सुनाया जाता है, जो देखा था । इतने पर भी यह रहस्य ही बना रहता है कि अकारण अनियमित यह असंगत फिल्म चलती क्यों रही, और उस समय उसके मिथ्या भ्रांति होने का आभास क्यों नहीं हुआ ?
Table of content
1. स्वप्न दृश्य और अदृश्य के मध्यवर्ती संपर्क सूत्र
2. निद्रावस्था एवं सपनों की दुनियाँ
3. स्वप्न न तो स्वच्छंद होते हैं, नहीं अकारण आते हैं ।
4. स्वप्नों में निहित मनोवैज्ञानिक तथ्य
5. स्वप्नों को सार्थक बनाया जा सकता है ।
Author |
Pt. shriram sharma |
Publication |
Yug nirman yojana press |
Publisher |
Yug Nirman Yojana Vistara Trust |
Page Length |
88 |
Dimensions |
12 cm x 18 cm |